प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत के गल्फ स्पिक लेबर कैंप में भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की और उनके साथ स्नैक्स खाए। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-ज़बर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिन की यात्रा पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 101-वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की थी।