दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा (1 कुवैती दीनार=₹275.86) वाले देश कुवैत पर राज करने वाला अल सबाह परिवार विश्व का दूसरे सबसे अमीर परिवार है जिसकी नेटवर्थ $360 बिलियन है। अल-सबाह परिवार के महल का नाम बायान पैलेस है जिसमें सम्मेलन हॉल, 3-3 बिल्डिंग वाले 6 परिसर, मेन सिक्योरिटी बिल्डिंग, 2.6-किलोमीटर की सर्विस टनल और गार्डन शामिल है।