Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कुवैत में मिनी हिंदुस्तान नज़र आ रहा हैः 'हाला मोदी' कार्यक्रम में PM मोदी
short by विप्रांशु पंत / on Saturday, 21 December, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार में कुवैत में 'हाला मोदी' स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आज कुवैत में मिनी हिंदुस्तान नज़र आ रहा है। भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है...व्यापार-कारोबार का है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें (भारत और कुवैत) सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने भी आपस में जोड़ा है।"
read more at X