Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
काशी का सांसद हूं, 'ॐ नमः शिवाय' सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं: तमिलनाडु में PM मोदी
short by अपर्णा / on Sunday, 27 July, 2025
तमिलनाडु में गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में रविवार को चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। कार्यक्रम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "इलैयाराजा ने जिस तरह शिवभक्ति में डुबोया...क्या अद्भुत वातावरण था। मैं काशी का सांसद हूं, जब 'ॐ नमः शिवाय' सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।"