सरकार के X हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स वाले फर्ज़ी संदेशों को लेकर आगाह किया है। संदेशों में लोगों से कहा जा रहा है कि उनके पॉइंट्स एक्सपायर होने वाले हैं जिन्हें भुनाने के लिए वे एपीके फाइल से ऐप डाउनलोड करें। सरकार ने कहा, "एसबीआई कभी एसएमएस/वॉट्सऐप के ज़रिए लिंक्स/एपीके फाइल्स नहीं भेजता।"