Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कैसा रहा विराट कोहली का टेस्ट करियर?
short by रौनक राज / on Monday, 12 May, 2025
विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 30 शतक व 31 अर्धशतक जड़े जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 254* रहा। टेस्ट मैचों में 1027 चौके व 30 छक्के लगाने वाले कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की जिनमें से 40 में भारत को जीत मिली।
read more at ESPNcricinfo