Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सबसे अधिक गिरा भारतीय रुपया?
short by रौनक राज / on Tuesday, 21 January, 2025
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए में 30% की गिरावट आई है। बकौल रिपोर्ट, उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रुपए में 20%, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में 16% और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 11% की गिरावट आई थी।