नियमित तौर पर हार्श कैमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, नींद की कमी, धूम्रपान और शराब का सेवन, खान-पान की गलत आदतों की वजह से चेहरे पर प्रीमैच्योर एजिंग के लक्षण दिखते हैं। गौरतलब है, मेकअप प्रोडक्ट्स का त्वचा पर बुरा असर होता है जबकि चेहरे काे युवा रखने के लिए हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट ज़रूरी है।