अमेरिका में धूल भरी एक अटारी में मिली 17वीं शताब्दी की पेंटिंग को इस साल नीलामीघर सोथबी ने ₹60 करोड़ में नीलाम किया है। इसे यूरोप के पहले प्रशिक्षित कलाकार फ्रैंस पोस्ट ने वर्ष 1666 में बनाया था और धूल से सनी इस पेंटिंग को न्यूयॉर्क में साफ करवाने के बाद नीलामी के लिए रखा गया था।