Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कटिहार की 6 विधानसभा सीटों में से केवल 1 पर बढ़त बना पाए तारिक अनवर
short by जय शंकर / on Friday, 24 May, 2019
कटिहार लोकसभा क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों में से केवल बलरामपुर सीट पर ही कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। वहीं, बाकी की 5 विधानसभा सीटों पर दुलाल चंद्र गोस्वामी ने सभी लोकसभा प्रत्याशियों को पछाड़ दिया। गौरतलब है कि दुलाल चंद्र गोस्वामी को इस चुनाव में कुल 5,59,423 व तारिक अनवर को 5,02220 वोट प्राप्त हुए।