कनाडा के कैफे में फर्राटेदार पंजाबी बोलकर चाय का ऑर्डर देती विदेशी महिला का वीडियो वायरल हुआ है। काउंटर पर ऑर्डर ले रही महिला ने पूछा कि उसने पंजाबी कैसे सीखी जिस पर विदेशी महिला ने बताया कि वह यूनिवर्सिटी में पंजाबी सीख रही है। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "दिल्ली में रह रहे पंजाबियों से बेहतर पंजाबी बोलती है।"