टोरंटो (कनाडा) स्थित भारतीय कॉन्सुलेट ने अपने निर्धारित कुछ कॉन्सुलर शिविर रद्द कर दिए हैं। कॉन्सुलेट ने एक्स पर लिखा, "सुरक्षा एजेंसियों ने आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है जिसके कारण निर्धारित कॉन्सुलर शिविर रद्द किए गए हैं।" गौरतलब है, वैंकूवर और सरे में आयोजित ऐसे शिविरों को बाधित करने के प्रयास किए गए थे।