भारत की पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में बॉम्बे के बोरीबंदर और ठाणे के बीच चली थी और 34 किलोमीटर का सफर तय किया था। इस ट्रेन को साहिब, सुल्तान और सिंध नामक 3 इंजनों द्वारा संचालित किया गया था और इसमें 14 बोगियां लगी थीं। भारत में चलाई गई पहली ट्रेन का नाम डेक्कन क्वीन रखा गया था।