बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज (16 जून) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। बकौल रिपोर्ट्स, मिथुन पहले एक नक्सल गैंग का हिस्सा थे और अपने भाई की मौत के बाद नक्सलियों का साथ छोड़कर मुंबई चले गए। वहीं, पहली फिल्म के बाद भी वह तंगहाली से जूझते रहे और एक इंटरव्यू देने के बदले उन्होंने बिरयानी की मांग की थी।