लोग अपनी शादी से पहले कम बजट में हरी-भरी हरियाली, धुंध भरे नजारों के लिए फेमस पहाड़ों की रानी मसूरी में प्री-वेडिंग शूट कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान में महलों, किलों और राजसी नजारों को फोटोशूट के लिए चुन सकते हैं। लोग मुंबई, गोवा और लद्दाख की कई खूबसूरत जगहों पर कम बजट में प्री-वेडिंग शूट कर सकते हैं।