पाकिस्तानी शहरों के नाम पर भारत में कई चीज़ें बिकती हैं। भारत में लाहौरी जीरा खासा मशहूर है और लाहौर पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में शामिल है। इसके अलावा भारत में कराची हलवा, मुल्तानी मिट्टी, चिकन लाहौरी, पेशावरी टोपी और पेशावरी चप्पल भी बिकती है। पाकिस्तान के पेशावर शहर के नाम पर भारत में पेशावरी चप्पल मशहूर है।