Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कर्मचारी ने गूगल ऑफिस के टूर का वीडियो किया शेयर, बताया- कौन-कौनसी सुविधाएं मिलती हैं
short by शुभम गुप्ता / on Wednesday, 25 September, 2024
सिंगापुर में गूगल में काम करने वाली कर्मचारी ने अपने ऑफिस के टूर का वीडियो शेयर कर बताया है कि वहां कौन-कौनसी सुविधाएं मिलती हैं। कर्मचारी ने बताया कि ऑफिस के अंदर कॉफी, अलग-अलग तरह का लंच, रूफटॉप गार्डन, वेलनेस सेंटर, नैप रूम, सैलोन, ध्यान लगाने के लिए कमरा और मसाज सेंटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
read more at Moneycontrol