अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार के साथ (फिल्मों में) रोमांस करना 'अजीब' था। ट्विंकल खन्ना के शो 'द आइकॉन्स' में करीना ने कहा, "यह बड़ा अजीब है कि मैं लोलो (करिश्मा कपूर) के को-स्टार्स के साथ रोमांस कर रही हूं।" उन्होंने आगे कहा, "अक्षय के पहले शॉट के वक्त मैं स्कूल यूनिफॉर्म में थी।"