कश्मीर के ग्रेटर कश्मीर, राइज़िंग कश्मीर, कश्मीर उज़मा, आफताब और तैमील इरशाद जैसे प्रमुख अंग्रेज़ी और उर्दू अखबारों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को अपने पहले पन्ने को काला कर दिया। ग्रेटर कश्मीर के पहले पन्ने पर लिखा है, "दर्दनाक: कश्मीर पर आघात, कश्मीर शोक में है।" हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है।