आईएमडी ने 14 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में भारी बारिश और हीटवेव की चेतावनी जारी की है। रविवार को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश के आसार हैं। राजस्थान में अगले तीन दिनों में जबकि सोमवार और मंगलवार को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, एमपी, पंजाब, यूपी में हीटवेव चलने का अनुमान है।