केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 31 मार्च 2023 तक कोविड-19 टीकों के लिए कस्टम ड्यूटी से छूट देने की घोषणा की है। सीबीआईसी ने कहा है कि केंद्र ने इस फैसले को जनहित में ज़रूरी बताया है। बकौल सीबीआईसी, सरकार के इस फैसले से विदेश से आयातित कोविड-19 वैक्सीन की कीमतें कम होने की उम्मीद है।