कर्नाटक में एक केएफसी आउटलेट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ग्राहक के अनुरोध पर एक स्टाफ कन्नड़ गाने बजाने से इनकार करता दिख रहा है। केएफसी प्रवक्ता ने कहा कि यह वीडियो पुराना है। बयान में कहा गया है, "केएफसी इंडिया में...सभी समुदायों का सर्वोच्च सम्मान है...हमारी एक समान प्लेलिस्ट है जो...देशभर के रेस्टोरेंट में बजाई जाती है।"