कैरेबियाई द्वीप सेंट विंसेंट पर चार दशक तक निष्क्रिय रहे ज्वालामुखी ला सोफरिए में शुक्रवार को विस्फोट हो गया और राख का गुबार हवा में 10 किलोमीटर ऊपर तक उठने लगा। इसके बाद 3,200 लोग सरकारी शेल्टर में चले गए हैं। 1,00,000 की आबादी वाले सेंटर विंसेंट ऐंड ग्रेनेडाइंस द्वीपसमूह पर स्थित यह ज्वालामुखी आखिरी बार 1979 में फटा था।