Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कैसे की जाती है क्रिकेट में नेट रन-रेट की गणना?
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Friday, 13 October, 2023
किसी टीम के नेट रन-रेट की गणना पूरे टूर्नामेंट में उस टीम द्वारा बनाए गए औसत रन/ओवर में से उसके खिलाफ बनाए गए औसत रन/ओवर को घटाकर की जाती है। यदि कोई टीम ओवरों के पूरे कोटे से कम में ऑल-आउट हो जाती है तो नेट रन-रेट ओवरों के पूरे कोटे पर आधारित होगा न कि खेले गए ओवरों पर।
read more at ESPNcricinfo