अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति-13' (केबीसी) शो के सेट पर अभिनेत्री कृति सेनन के साथ डांस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, '' लाल पोशाक में इस खूबसूरत महिला के साथ बॉल रूम डांस...कृति सेनन❤️🌹जवानी के दिन याद दिला दिए। कॉलेज के और कलकत्ता के!'' कृति केबीसी के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में नज़र आएंगी।