कर्नाटक की पहली महिला गृह सचिव डी. रूपा का तबादला कर कर्नाटक राज्य हस्तशिल्प विकास निगम का एमडी बनाया गया है। दावणगेरे में पैदा हुई रूपा ने यूपीएससी-2000 की परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की थीं। वर्ष 2016 और 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित रूपा का पिछले 20 वर्षों में 40 से अधिक बार तबादला किया गया है।