छत्तीसगढ़ के वैद्यराज पद्मश्री हेमचंद मांझी ने पुरस्कार लौटाने की बात कही है. दरअसल, नक्सलियों की ओर से उन्हें जान स नक्सलियों की जान से मारने की धमकी मिली है. इसी से आहत वैद्यराज ने पद्मश्री लौटाने का ऐलान किया. इससे पहले नक्सली वैद्यराज के भतीजी कोमल मांझी की हत्या कर चुके हैं.