Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं सबसे अमीर भारतीय व भारतीय मूल के अरबपति और उनकी संपत्ति कितनी हैं?
short by रौनक राज / on Tuesday, 2 March, 2021
हुरुन के मुताबिक, मुकेश अंबानी ₹6.05 लाख करोड़ के साथ सबसे अमीर भारतीय हैं जबकि गौतम अदाणी व परिवार ₹2.34 लाख करोड़ के साथ दूसरे और शिव नाडर व परिवार ₹1.94 लाख करोड़ के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं, इसमें भारतीय मूल के लक्ष्मी मित्तल (₹1.40 लाख करोड़) चौथे व साइरस पूनावाला (₹1.35 लाख करोड़) 5वें स्थान पर हैं।