गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखाओं से मिली जानकारी के मुताबिक, दुबई में छिपकर रह रहा गैंगस्टर कौशल दिल्ली-एनसीआर में सिंडिकेट स्थापित करना चाहता था। इसके लिए उसने अंडरवर्ल्ड की तर्ज़ पर अपनी फौज खड़ी कर ली थी। पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक, इस सिंडिकेट में कुल 53 बदमाशों को शामिल किया गया था जिनमें 6 शार्प शूटर थे।