दीया मिर्ज़ा ने फिल्ममेकर शूजीत सरकार की उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने के बाद अंतरंग दृश्यों को कैसे शूट किया जाएगा। अभिनेत्री ने जवाब दिया। "(फिल्म निर्माण) की पूरी प्रक्रिया...अंतरंग है...क्या एक क्रू के तौर पर हमें मास्क और दस्ताने पहनने होंगे? केवल समय ही बताएगा।"