भारत की पहली स्वदेशी कोविड-19 ऐंटीबॉडी डिटेक्शन किट एक एंज़ाइम लिंक्ड इम्यूनोसॉरबेन्ट असे (एलिसा) टेस्ट है। एलिसा माइक्रोप्लेट में कई गड्ढे होते हैं जिनपर SARS-CoV-2 संक्रमण के विरोध में बनने वाले IgG ऐंटीजन की कोटिंग होती है। प्रत्येक गड्ढे में रोगी के ब्लड सैंपल डाले जाते हैं और रिएक्शन से इसका रंग बदलने पर ऐंटीबॉडीज़ का पता चलता है।