भारतीय सेना को पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन 'नागास्त्र-1' मिल गया है। इसे नागपुर की इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने बनाया है। 'नागास्त्र-1' की ऑटोनॉमस रेंज 30 किलोमीटर है और यह जीपीएस की मदद से किसी भी खतरे को बेअसर कर सकता है। 9 किलोग्राम वज़नी इस ड्रोन को दुश्मन 200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर डिटेक्ट नहीं कर सकता।