आईसीसी ने 3 नए नियमों की घोषणा की है। सॉफ्ट सिग्नल को खत्म कर दिया गया और अंपायर फैसला रेफर करने पर सॉफ्ट सिग्नल नहीं देंगे। पेसर्स का सामना करने पर बल्लेबाज़ और स्टंप्स के करीब रहने पर विकेटकीपर के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। फ्री-हिट पर गेंद के विकेट से टकराने के बाद लिए गए रन स्कोर में जुड़ेंगे।