Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या-क्या आता है 'वर्चुअल डिजिटल असेट' श्रेणी में जिस पर सरकार ने लगाया है 30% टैक्स?
short by नेहा भारद्वाज / on Tuesday, 1 February, 2022
केंद्रीय बजट 2022-23 में वर्चुअल डिजिटल असेट से होने वाली आय पर 30% टैक्स लगाने की घोषणा की गई है। वित्त विधेयक 2022 के अनुसार, इसमें नॉन-फंजिबल टोकन या ऐसे अन्य टोकन शामिल होंगे। इसमें क्रिप्टोग्राफिक या इस तरह विकसित कोई कोड, नंबर या टोकन भी आएगा जो इसकी कीमत का डिजिटल प्रतिनिधित्व करता होगा।