अल्फ्रेड नोबेल द्वारा स्थापित नोबेल पुरस्कार मेडिसिन, फिज़िक्स, केमिस्ट्री, लिटरेचर, इकोनॉमिक्स और शांति के लिए मिलता है लेकिन गणित के लिए नहीं। बतौर रिपोर्ट्स, नोबेल की पार्टनर ने एक गणितज्ञ के लिए उसे धोखा दिया था और तभी से नोबेल को गणित से नफरत हो गई थी। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, नोबेल को यह विषय 'बहुत अनुमान आधारित' लगता था।