अधिकारियों के मुताबिक, विस्कॉन्सिन (अमेरिका) में एक क्रिस्टल बॉल की वजह से एक घर में आग लग गई जिससे $250,000 (करीब ₹2 करोड़) का नुकसान हो गया। बकौल अधिकारी, खिड़कियों से सूरज की रोशनी कांच की बॉल के ज़रिए आई और इससे काउच में आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि क्रिस्टल बॉल ने मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह काम किया।