Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
खाने में कीड़ा-मच्छर गिरना काम का हिस्सा है: गौरी खान के रेस्टोरेंट के को-फाउंडर अभयराज
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Thursday, 21 August, 2025
गौरी खान के रेस्टोरेंट 'टोरी' के सह-संस्थापक अभयराज कोहली ने कहा है कि उनके रेस्टोरेंट में साफ-सफाई का बहुत ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा, "रेस्टोरेंट में गलतियां हो सकती हैं...खाने में मच्छर-कीड़े और बाल गिरना काम का हिस्सा है।" बकौल कोहली, खाना कहीं भी बने चाहे घर में, ऑफिस में या रेस्टोरेंट में हर जगह गलती हो सकती है।