Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
खान सर टालना चाहते थे शादी, किसी को आमंत्रित न करने की शर्त पर हुए राज़ी
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 28 May, 2025
मशहूर शिक्षक खान सर ने बताया है कि उन्होंने अपनी शादी को भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण गुप्त रखा। उन्होंने कहा, "शादी टालकर सीमा पर...सैनिकों की मदद करना चाहता था लेकिन माता-पिता ने सब कुछ तय कर रखा था और वे परेशान थे।" खान सर ने कहा कि वह इस शर्त पर राज़ी हुए कि किसी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।