मशहूर शिक्षक खान सर ने 'आपको कौनसे मोदी जी अच्छे लगते हैं, अभी वाले या 2014 वाले' सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "हम लोगों को लगा था कि पेट्रोल सस्ता होगा…दाल सस्ती होगी…एजुकेशन से जीएसटी हटाया जाएगा…2 करोड़ रोज़गार मिलेंगे…गंगा नदी साफ हो जाएगी…और 100 स्मार्ट सिटी बन जाएंगी।" बकौल खान सर, एजुकेशन पर कुछ नहीं किया गया।