'आपको बिहार से बाहर जाकर पढ़ाने का मन नहीं करता?' सवाल पर खान सर का जवाब वायरल हो गया है। उन्होंने कहा, "मैं बिहार का कर्ज़ कभी नहीं उतार सकता। साधारण लड़के को बिहार ने खान सर बनाया। अगर मुझे कोई जन्नत दे...जन्नत तो छोटी चीज़ हो जाएगी...बैकुंठ धाम दे तो वह मेरे लिए बिहार है। हम नहीं छोड़ सकते।"