यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी में 'राफेल' लिखा हुआ खिलौना विमान दिखाने को लेकर केस दर्ज हुआ है। खिलौने पर नींबू-मिर्च भी लटकाया गया था और उनका यह वीडियो पाकिस्तान में भी वायरल हो गया था। 'दैनिक भास्कर' के मुताबिक, राय पर शांतिभंग करने, झूठी सूचना, अफवाह या चौंकाने वाली खबरें प्रसारित करने को लेकर केस दर्ज हुआ।