Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
खुलते ही 4.3 गुना सब्सक्राइब हुआ सनटेक इन्फ्रा का IPO, GMP में तूफानी तेज़ी
short by Vipranshu / on Wednesday, 25 June, 2025
कंस्ट्रक्शन सर्विस कंपनी सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को पहले दिन 4.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसका प्राइस बैंड ₹81-86 है और कंपनी 49.02 लाख शेयरों का इश्यू (37,15,200 फ्रेश व 11,87,200 ओएफएस) लाई है जिनकी कीमत ₹42.16 करोड़ है। इन्वेस्टग्रेन की रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ₹23 तक पहुंच गया है।