ऐक्ट्रेस काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वह ऐक्टर खेसारी लाल यादव के साथ रिलेशनशिप में थीं तब उन्होंने खेसारी के फोन में कुछ हीरोइन व मॉडल्स के न्यूड वीडियो और स्क्रीनशॉट देखे थे। काजल ने कहा, "मैंने इस बारे में उनसे (खेसारी) पूछा था तो उन्होंने मुझसे बताया कि यह मेरे मनोरंजन का ज़रिया है।"