Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
खराब नतीजों के बावजूद इस सरकारी कंपनी के शेयर खरीदने को मची लूट
short by Tanya Jha / on Friday, 30 May, 2025
खराब नतीजों के बावजूद सरकारी कंपनी MMTC के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में लूट मची हुई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर में करीब 8% की तेज़ी देखी गई और 5 दिनों में इसने करीब 34% से अधिक की छलांग लगाई है। गौरतलब है, मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल समान अवधि की तुलना में 96.8% गिरा।