गूगल की दूसरी जनरेशन के क्रोमकास्ट और क्रोमकास्ट ऑडियो के यूज़र्स को ऑथेंटिकेशन एरर का सामना करना पड़ रहा है जिससे वे स्मार्टफोन या टैबलेट से कंटेंट कास्ट नहीं कर पा रहे हैं। '9टू5Google' की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या बड़े पैमाने पर क्रोमकास्ट यूज़र्स को प्रभावित कर रही है। गूगल ने इस समस्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।