गूगल क्रोम के धीमा होने पर इसे अपडेट करने, कैश/कुकीज़ को समय-समय पर डिलीट करने और फालतू टैब व विज्ञापन बंद करने की सलाह दी गई है। क्रोम को हमेशा अपडेट करते रहने से ब्राउजर तेज़ चलता है और वायरस या हैकिंग से भी यह सुरक्षित रहता है। इसके लिए ऑटो अपडेट चालू रखें जिससे ब्राउजर खुद अपडेट हो जाएगा।