गूगल डीपमाइंड ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) 'वर्ल्ड' मॉडल का नया वर्ज़न 'जीनी 3' लॉन्च किया है। यह ऐसा सिस्टम है जो 3डी वातावरण बना सकता है जिनसे यूज़र्स और एआई एजेंट असली समय में बातचीत कर सकते हैं। इस मॉडल की मदद से यूज़र्स कुछ ही शब्दों में 3डी वर्ल्ड बना सकते हैं और उसमें घूम सकते हैं।