गाज़ा में पानी भर रहे बच्चों पर रविवार को मिसाइल से हमला किया गया जिसमें 6 बच्चों समेत कम-से-कम 8 लोग मारे गए। इज़राइली सेना ने कहा कि उसका इरादा इलाके में एक आतंकवादी को निशाना बनाने का था लेकिन मिसाइल लक्ष्य से कुछ दूर गिर गई। इज़राइल ने कहा कि उसे 'आम नागरिकों को हुए नुकसान पर खेद है'।