इज़रायल और हमास में जारी युद्ध के बीच गाज़ा में भुखमरी की स्थिति में लोग समुद्री कछुए और केकड़े मारकर खा रहे हैं। रूसी चैनल 'आरटी' द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लोग लिफ्टिंग ट्रॉली पर कछुआ लादकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। एक शख्स ने बताया, "कछुआ और अन्य चीज़ें खाने का मुख्य कारण युद्ध और भुखमरी है।"