Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गुजरात की छोटी कंपनी को मिला ONGC से बड़ा ऑर्डर, शेयर 20% उछले
short by Aakanksha / on Wednesday, 18 June, 2025
गुजरात की एक छोटी कंपनी आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज़ के शेयरों में बुधवार को 20% का ज़बरदस्त उछाल दिखा। यह तेज़ी कंपनी को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) से ₹19.36 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई। यह ऑर्डर अहमदाबाद एसेट में इस्तेमाल के लिए एक 50 मीट्रिक टन वाला वर्कओवर रिग किराए पर देने के लिए मिला है।